top of page
Search
  • Writer's pictureNeeraj Jajodia

Tata Mumbai Marathon 2019

Updated: Apr 20, 2020

आज एक बार फिर मौक़ा मिला है इस Lifeline पे दौड़ने का.. The Line between START & FINISH..यह मौका तो सबको ही मिलता है, लेकिन कोई-कोई साहस कर पाता है..

साहस पैर के टूटे हुए नाख़ून को बताने का, पैरों के छाले को, माथे से बहते हुए आँखों में जाने वाले पसीने को, पैरों के दर्द को, बीती रात की अधूरी नींद को, रात के स्वादिष्ट खाने को, रिमझिम बारिश को, कड़ कड़ाती ठंड को, सुबह सुबह भौंकते हुए कुत्तों को, सोते हुए Cab Drivers को, टूटी हुई सड़कों को, गाड़ियों के हॉर्न को, इन सबको बताने का की सब मिल कर चाहे कितनी भी साजिश कर लें.. फिर भी @tatamummarathon #mumkinhai .




बता दो रगों में दौड़ते खून को, धड़कते हुए दिल को, हमारे अंधविश्वास को, हमारी किस्मत को, हमारे गौरव को, सपनों को, समानता को, अपने भविष्य को, जो देख नहीं सकते, जो चल नहीं सकते, अस्पताल को, दवाइयों के बिल्स को, सरहद पे खड़े वीरों को, उम्मीद को,परिवार को, दोस्तों को, बीते ज़माने को, क्रेडिट कार्ड के बिल्स को, बच्चों की युनिफोर्म को, अपने ग़ुस्से को की Tata Mumbai Marathon #MumkinHai.


अपने दृढ़ निश्चय, संकल्प, अपने गुस्से, अपनी सहनशीलता, खुद से किये गए वादे के साथ एक बार फिर हम इस Lifeline पर FINISH के पार तक दौड़ेंगे.. क्यूंकि उस पार एक गर्म चाय की प्याली है जिसमे जीत का आनंद है, भावनाओं का संगीत है, ख़ुशी है, जज़्बात है, प्रेरणा है, प्यार है, मुस्कुराहट है और सबसे ज़रूरी, Refreshments है.



Tata Mumbai Marathon बहाना है.. क्यूंकि सुभ जल्दी उठने का अलार्म लगाना है.. #sunday को जश्न जो मनाने #lodhigarden जाना है..

Tata Mumbai Marathon बहाना है.. क्यूंकि #puja को सुबह 3 बजे उठा के, उससे Black Coffee + PVCO बनवाना है.. #papa ने कहा है की सुबह उठते ही खाली पेट 2 ग्लास पानी पीना है .. #mummy ने कहा है की दौड़ने के बाद खाना भी खाना है..

Tata Mumbai Marathon बहाना है... क्यूंकि @runxtreme @reebokrunningsquad के साथ दौड़ने जाना है .. @radscool09 के साथ कार में जाना है @ta.run_rw ने कहा है की Focus नहीं खोना है.. @trainwithgagan ने कहा है की ForeFoot Running करना है ... @concordeinfotech ने कहा है की मकरापंती नहीं करनी है.. @swatysmalik और @prachivs ने कहा है की थोड़ा Xtra दौड़ना है.. दौड़ने के बाद @nidhi180802 के साथ @starbucksindia जाना है.. त्यागिजी के साथ छोले भठूरे भी खाने जाना है..

Tata Mumbai Marathon तो बहाना है...

15 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page